पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 11 अगस्त से, 10 कॉलेजों में बनेंगे केंद्र

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : एमए, एमएससी और एमकॉम थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के रेगुलर और बैकलाग विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 10 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर कुल 17 कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षाएं 11 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।

जमशेदपुर और आसपास के परीक्षा केंद्र

जमशेदपुर में एलबीएसएम कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, महिला कॉलेज, जेपीएलएन कॉलेज, केएएस कॉलेज, एसबी कॉलेज चांडिल, घाटशिला कॉलेज और बहरागोड़ा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article