जमशेदपुर। कोरोना के तीसरी लहर एवं नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य टीम जमशेदपुर आएगी। टीम दो दिन जिला में रहेगी। इससे सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक होगी। जिसमें जिला के सर्विलांस, आरसीएच समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को शामिल होना है ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य टीम को कोरोना जांच, वैक्सीनेशन एवं एक्टिव मरीजों के परिजनों के ट्रेसिंग कार्यो की स्थिति से अवगत कराया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य टीम द्वारा जिला के अस्पतालों में बच्चों और बड़ों के लिए निर्मित आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटरयुक्त बेड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया जाएगा। दरअसल ओमीक्रोन को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है। क्योंकि मरीजों की संख्या बढ़ रही है इससे केंद्रीय स्वास्थ्य टीम जिला दर जिला कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा ले रही है। हालांकि सदर अस्पताल में अभी कोविड वार्ड की सुविधा नहीं है। इससे केंद्रीय स्वास्थ्य टीम एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का चक्कर लगा सकती है।