चाईबासा कांड: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव खून चढ़ाने पर सीएम हेमंत की बड़ी कार्रवाई — सिविल सर्जन सहित सभी अधिकारी सस्पेंड

KK Sagar
1 Min Read

चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के गंभीर मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन समेत सभी संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,

“चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की सूचना अत्यंत गंभीर है। इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित बच्चों के परिवारों को ₹2-2 लाख की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी तथा संक्रमित बच्चों का पूरा इलाज सरकार अपने खर्च पर कराएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा,

“चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का संक्रमित होना अत्यंत पीड़ादायक है। राज्य के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराकर पाँच दिनों में रिपोर्ट सौंपी जाए। स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....