धनबाद: सेवानिवृत्त चिकित्सक की पत्नी से चेन स्नैचिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी का है, जहां बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक वृद्ध महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली।

CCTV फूटेज मे कैद चैन छीनकर भागने वाले बाइक सवार
CCTV फूटेज मे कैद चैन छीनकर भागने वाले बाइक सवार

जानकारी के अनुसार, एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. आर. आर. पांडेय की धर्मपत्नी सरस्वती पांडेय जब सुबह टहलने निकलीं, तभी अपराधियों ने उनकी गले से करीब दो भरी की सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना के बाद भुक्तभोगी महिला ने धनबाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस इलाके में स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग दहशत में हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....