गड्ढे से निकाले गए हाथी के बच्चे को झुंड से मिलाने में चुनौतियां ड्रोन से तलाश जारी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : ओडिशा के क्योंझर जिले में वन विभाग का अभियान हाथी के एक 6 माह के बच्चे को उसके झुंड से दोबारा मिलाने के लिए लगातार जारी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

घटनाक्रम:

  • सोमवार: बीजेपी रेंज के सुकदला ग्राम निकट पहाड़ी की चोटी पर एक गहरे गड्ढे में हाथी का बच्चा मिला। वन विभाग ने गड्ढे को चौड़ा कर बच्चे को बाहर निकलने में मदद की। बाहर आने के बाद बच्चा एक गुजर रहे झुंड के साथ आगे बढ़ गया।
  • शुक्रवार: दो दिन की खोज के बाद, पेट्रोलिंग टीम को सुकदला के जंगल में बच्चा मिला। भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम ने उसे संरक्षण में लिया।
  • मिलाप की पहली कोशिश विफल: टीम जब बच्चे को झुंड की ओर ले जा रही थी, तो 4 किमी चलने के बाद बच्चा रुक गया। शनिवार शाम को बच्चे को उसके झुंड से मिलाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। नंदनकानन के विशेषज्ञों की सलाह पर उसे विशेष वाहन में झुंड के क्षेत्र में ले जाया गया।
  • ड्रोन से तलाश और बिखराव: ड्रोन से झुंड को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन पाया गया कि झुंड बिखर चुका है और बड़े इलाके में फैल गया है, जिससे बच्चे को मिलाने की कोशिश विफल रही।

वर्तमान स्थिति:

  • बच्चे को विशेषज्ञ चिकित्सकों के निर्देश पर दूध, गुनगुना पानी और उचित खाद्य दिया जा रहा है।
  • वन विभाग, डब्ल्यूटीआई और रैपिड रिस्पॉन्स टीम रविवार देर शाम से एक और प्रयास कर रही है ताकि मासूम बच्चे को उसके परिवार से मिलाया जा सके।
Share This Article