डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सरायकेला की एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को
झारखंड में आदिवासियों की घटती आबादी और बढ़ती घुसपैठ पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो हम घुसपैठ को पूरी तरह खत्म कर देंगे।शाह ने आगे कहा कि अगर कोई घुसपैठिया आदिवासी महिला से शादी करता है, तो भी उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं होगी।
चंपई सोरेन के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमला
अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अपमान का मुद्दा उठाया। शाह ने कहा कि चंपई सोरेन का अपमान, सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।उन्होंने हेमंत सोरेन की वफादारी पर सवाल उठाए और उनके नेतृत्व को आदिवासी समाज के लिए हानिकारक बताया।
भ्रष्टाचार पर कांग्रेस और झारखंड सरकार को घेरा
अमित शाह ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके आवास से 30 करोड़ रुपये और नोट गिनने की 27 मशीनें जब्त की गई थीं। इसके अलावा, शाह ने झारखंड सरकार पर मनरेगा, भूमि और खनन में बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया, जिसमें हजारों करोड़ रुपये की धांधली शामिल है।
पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई का वादा
अमित शाह ने परीक्षा पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनने पर इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा हम पेपर लीक करने वालों को सबक सिखाएंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।