
झारखण्ड: विधायक दल के नेता च
चम्पाई सोरेन झारखंड के अलगे मुख्यमंत्री बनने का दावा लेकर गुरुवार को एक बार फिर अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंच चुके है।
चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम, बादल पत्रलेखा,प्रदीप यादव, विनोद सिंह एवं जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य पहुंचे है।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो के विधायकों से मुलाकात के दौरान कहा कि वह सरकार बनाने के दावे पर जल्द ही निर्णय लेंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायक राजभवन से बाहर निकल गए हैं। बता दें कि विधायकों ने सरकार बनाने का दावा दोबारा पेश किया है। साथ ही वर्तमान स्थिति को असमंजसपूर्ण बताते हुए जल्द निर्णय लेने की राज्यपाल से मांग की है। हालांकि, राज्यपाल ने फिलहाल कोई समय नहीं बताया है।

वहीँ झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम कल शपथ ग्रहण समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। सदन में हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। यह बात उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ पार्टी विधायकों की मुलाकात के बाद कही
राजभवन से सरकार बनाने के फैसले पर देरी होता देख चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिख राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने के लिए कहा था ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है।
जिसके बाद राज्यपाल ने चम्पाई सोरेन के पत्र पर जवाब देते हुए उन्हें 5 विधायकों के साथ 5:30 बजे का समय दिया था
मालूम हो कि बुधवार को चम्पाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था।जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था ।
वहीं,दूसरी तरफ राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए जेएमएम के सभी विधायकों को एकजुट कर रखा गया है।इन विधायकों को हैदराबाद ले जाने की तैयारी है। मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट के उड़ने में देरी हो रही है।
फिलहाल सभी विधायको को रांची के सर्किट हाउस में रखा गया है।