झारखण्ड: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर झारखंड की राजनीति में उथल –पुथल का दौर प्रारंभ हो गया है। वहीं भारी सुरक्षा के बीच गुरुवार को हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम पीएमएलए कोर्ट पहुंची है ।इस दौरान हेमंत सोरेन ने कोर्ट के सामने सिर झुकाया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
वहीं ईडी के अफसरों ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान 10 दिन की रिमांड मांगी है।
इसी बीच झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। राज्यपाल से दोपहर 3 बजे राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने के लिए कहा गया ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर झारखंड कांग्रेस की नेता शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है, तो राज्यपाल हमें क्यों नहीं बुला रहे हैं?
सभी विधायकों को एकजुट कर रखा गया है समर्थन दिखाने के लिए झामुमो पहले अपने विधायकों को राजभवन ले जाएगी। इसके बाद इन विधायकों को हैदराबाद ले जाने की तैयारी है। मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट के उड़ने में देरी हो सकती है।