उत्तर रेलवे के फिरोज़पुर मंडल में चिहेड़ू स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों को इन परिवर्तनों की जानकारी रखना जरूरी है। बदलावों का विवरण निम्नलिखित है:
इन ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ की जानकारी
- टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18103)
समापन:
दिनांक 18.11.2024, 20.11.2024, और 25.11.2024 को यह ट्रेन टाटा से चलकर अंबाला कैंट स्टेशन पर समाप्त होगी।
- अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (18104)
प्रारंभ:
दिनांक 20.11.2024, 22.11.2024, और 27.11.2024 को यह ट्रेन अंबाला कैंट स्टेशन से शुरू होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।
मार्ग परिवर्तन
- जम्मू तवी-सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस (22318)
बदलाव:
दिनांक 20.11.2024 और 27.11.2024 को यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग के स्थान पर जम्मू तवी, जलंधर शहर, लोहिया खास, और लुधियाना होते हुए चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और आवश्यक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।