09 से 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे केजी से 12वीं तक के स्कूल
रामगढ़ : भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केंद्र झारखंड (रांची) द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के मद्देनज़र राज्य में पड़ रही शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को देखते हुए रामगढ़ जिले के विद्यालयों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त एवं गैर-सहायता प्राप्त विद्यालयों (केजी से कक्षा 12वीं तक) का संचालन दिनांक 09 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में सभी शैक्षणिक गतिविधियां संशोधित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।
शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी रहेंगे उपस्थित
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त एवं गैर-सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अपने पूर्व निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
साथ ही, विद्यालय प्रबंधन समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

