Homeमौसमदेश में मौसम का बदला मिजाज: कहीं लू, तो कहीं बारिश और...

देश में मौसम का बदला मिजाज: कहीं लू, तो कहीं बारिश और बर्फबारी

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देशभर में इस समय मौसम की विविधता देखने को मिल रही है। जहां एक ओर गुजरात के कुछ हिस्सों में लू चल रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत का मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। 12 मार्च से देश के हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

बर्फबारी और भारी बारिश के बीच हीटवेव का प्रकोप

बीते 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही अंडमान-निकोबार, असम और केरल में भी तेज बारिश हुई है। दूसरी ओर, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और हीटवेव का असर बना हुआ है।

राजकोट में बीते 24 घंटे का सर्वाधिक तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 मार्च के बीच गुजरात, 11 और 12 मार्च को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, 11 से 13 मार्च के बीच विदर्भ और 13 व 14 मार्च को ओडिशा में लू चलने की संभावना है।

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने 11 मार्च को तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर भारत की बात करें, तो 13 और 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली चमकने और बादलों की गर्जन की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम के इस बदलाव को देखते हुए सरकार ने हीटवेव प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, बर्फबारी और भारी बारिश वाले इलाकों में भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Most Popular