संवाददाता, मिरर मीडिया: फिरोजपुर मंडल के अमृतसर-पठानकोट रेल खंड पर बटाला स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) के कमीशनिंग कार्य के चलते रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इस कार्य के कारण 5, 7 और 9 मार्च 2025 को टाटानगर से चलने वाली 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा 6, 8 और 10 मार्च 2025 को संबलपुर से चलने वाली 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।
वहीं, 8, 10 और 12 मार्च 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस तथा 9, 11 और 13 मार्च 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा।
रेलवे द्वारा इस कार्य के तहत बटाला स्टेशन पर सिग्नलिंग प्रणाली को आधुनिक बनाया जा रहा है, जिससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुचारू और सुरक्षित होगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड समय सारणी की जानकारी प्राप्त कर लें।