ट्रेनों के परिचालन में तकनीकी कारणों से परिवर्तन

KK Sagar
1 Min Read

भारतीय रेलवे ने अपरिहार्य तकनीकी कारणों से कुछ ट्रेनों के परिचालन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है:

  1. गाड़ी संख्या 12802: नई दिल्ली – पुरी एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 30.01.25 एवं 04.02.25
  2. गाड़ी संख्या 22307: हावड़ा – बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 30.01.25
  3. गाड़ी संख्या 12815: पुरी – आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 27.01.25
  4. गाड़ी संख्या 12311: हावड़ा – कालका एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 26.01.25 एवं 31.01.25
  5. गाड़ी संख्या 18309: सम्‍बलपुर – जम्‍मू तवी एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 25.01.25
  6. गाड़ी संख्या 12942: आसनसोल – भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 30.01.25
  7. गाड़ी संख्या 12307: हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस – निरस्तीकरण तिथि: 04.02.25

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले इन ट्रेनों के परिचालन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....