HomeDhanbadRailwayझाझा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस से अचानक निकला धुआं

झाझा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस से अचानक निकला धुआं

झाझा। रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन झाझा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। बी4 बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने से पहले ही यात्री बोगियों से कूद-कूद कर बाहर भागने लगे। देखते ही देखते बोगी खाली हो गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

धुएं ने मचाई भगदड़

जब ट्रेन झाझा स्टेशन के पास पहुंची, बी4 बोगी से धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने जब यह देखा, तो डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए बोगी से बाहर निकलने लगे। धुएं से बोगी में घुटन जैसी स्थिति बन गई थी। चालक ने स्थिति को संभालते हुए ट्रेन को तुरंत रोका और इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधन और कंट्रोल रूम को दी।

ब्रेक बाइंडिंग में गड़बड़ी बनी वजह

स्टेशन पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक रविकांत मथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता और अन्य रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाला। जांच में पाया गया कि ब्रेक बाइंडिंग में गड़बड़ी के कारण धुआं निकल रहा था। यांत्रिकी विभाग की टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गड़बड़ी को ठीक किया।

यात्रियों में दहशत के बाद राहत

रेलवे अधिकारियों की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया। ब्रेक बाइंडिंग ठीक होने के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे ने जताई सतर्कता

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन ट्रेन चालक और स्टाफ की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular