डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आप अगर देवभूमि उत्तराखंड यात्रा का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इन दिनों पहाड़ से मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है और दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में गाहे-बगाहे बारिश हो जा रही है। प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है।
चार धाम की यात्रा के लिए प्रशासन मुस्तैद:
देवभूमि में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन को हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इस बार पंजीकरण को लेकर तीर्थ यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, इसलिए सरकार ने भीड़ प्रबंधन के लिए माइक्रो मैनेजमेंट की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके अंतर्गत यात्रा के शुरुआती एक महीना चारों धाम में वीआइपी दर्शन मान्य नहीं होंगे। यानी चारधाम आने वाले वीआइपी को इस अवधि में आम श्रद्धालुओं की तरह ही दर्शन करने होंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रा मार्गों पर होल्डिंग एरिया भी चिह्नित किए गए हैं, जहां पर तीर्थ यात्रियों के लिए खाने-ठहरने की व्यवस्था होगी। चारधाम यात्रा के शुरुआती दो महीने बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं। इस अवधि में मौसम अनुकूल और विद्यालयों में अवकाश होने के कारण देशभर से तीर्थयात्री चारधाम दर्शन को उमड़ पड़ते हैं। वीआइपी मूवमेंट भी इस अवधि में सर्वाधिक होता है।
नैनीताल क्षेत्र में भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ी :
जिम कार्बेट नेशनल पार्क में 28 मई तक रात्रि विश्राम की बुकिंग फुल हो चुकी है। अप्रैल में केवल वीकेंड पर ही कार्बेट पार्क में पर्यटक पहुंच रहे थे। ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। अगले माह सबसे ज्यादा भीड़ रहेगी। रात्रि विश्राम के लिए पर्यटकों ने कक्ष आनलाइन बुक कराए हैं। बिजरानी, झिरना, गिरिजा, दुर्गा देवी व ढेला पर्यटन जोन में डे सफारी के लिए हर माह एक सप्ताह तक ही आनलाइन बुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है। कार्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि 28 मई तक कार्बेट पार्क में रात्रि विश्राम की बुकिंग हो चुकी है। डे सफारी की बुकिंग पर्यटक करा सकते हैं। इसके लिए दर्जनों विकल्प मौजूद हैं।