डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर में शुक्रवार देर शाम आपसी विवाद में चिकन विक्रेता जाफर अली उर्फ मुर्गा राजू को कुछ युवकों ने गोली मार दी। जाफर अली को तीन गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाफर अली जैसे ही जुगसलाई रेलवे फाटक से सटे मिल्लतनगर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि घायल जाफर अली गोलमुरी बाजार में चिकन की दुकान चलाते हैं। पुलिस के लिए यह चिंता का विषय है क्योंकि पिछले सात दिनों के भीतर क्षेत्र में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है।

