घाटशिला में इलाजरत पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य की ली जानकारी, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज स्वर्णरेखा नर्सिंग होम घाटशिला पूर्वी सिंहभूम में इलाजरत पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के से मुलाकात करने पहुंचे। पूर्व मंत्री सह झामुमो के 95 वर्षीय वरिष्ठ नेता यदुनाथ बास्के को देखने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन घाटशिला स्थित मौभण्डार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड हेलीकाप्टर से पहुंचे। मैदान में स्थानीय प्रशासन द्वारा हेलीपैड का निर्माण कराया गया है।  जमशेदपुर के उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी एम तमिल वणन, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक, एडीपीओ घाटशिला, डीएसपी मुसाबनी, डीपीआरओ मुख्यमंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड के समक्ष थे। मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।

झामुमो विधायकों औऱ नेता ने सीएम का स्वागत किया। बता दें कि पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का इलाज घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए वहां डॉक्‍टरों और परिवार के सदस्‍यों से उन्‍हें बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया। वे चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारियों से अवगत हुए और फिर मौके पर ही हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक से मोबाइल फोन के जरिए बेहतर इलाज को लेकर सुझाव लिए।

मुख्यमंत्री बास्के के पुत्र जगदीश बास्के, मृगेंद्र बास्के, डॉ श्यामचरण बास्के और पोती डॉ सविता बास्के से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके समुचित और बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री बास्के के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की। इस दौरान पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मौजूद थे। बता दें कि यदुनाथ बास्के अविभाजित बिहार में घाटशिला से वर्ष 1969-72 तक विधायक रहे थे। वे वर्ष 1971 में मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में वन व कल्याण मंत्री थे। हाल के दिनों में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 30 अप्रैल को इलाज के लिए स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *