मिरर मीडिया : नामकुम स्थित आईपीएच सभागृह में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन चिकित्सा के क्षेत्र में कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, रांची सांसद संजय सेठ एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद रहेंगे।
साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धनबाद सहित झारखण्ड के विभिन्न चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य्मंत्री सम्मानित करेंगे।
बता दें कि सम्मान समारोह में धनबाद के पांच चिकित्सकों और दो स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, यूसीएचसी केंदुआडीह की डॉ होमा फातिमा के अलावा एसएनएमएमसीएच आर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश जलान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल ड्रोलिया वहीं यूएसएचसी केंदुआडीह के लैब टेक्नीशियन पूर्णिमा कुमारी और एपीएचसी राजगंज के लैब टेक्नीशियन शाहिद अंसारी शामिल हैं।
दअरसल उपरोक्त चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मियों के नाम की अनुशंसा मुख्यालय के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने की थी।
इसके अलावे धनबाद सदर अस्पताल परिसर में बने ब्लड स्टोरेज सेंटर का उद्घाटन बुधवार को मुख्य्मंत्री ऑनलाइन करेंगे। स्वास्थ विभाग की ओर से इसकी तैयारी की गईं है।