बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मोक्ष व ज्ञान की भूमि बोधगया पहुंच कर तिब्बती मोनिस्ट्री में महापावन दलाई लामा से मुलाकात की। उनसे आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर भ्रमण किया और फिर पूजा-अर्चना की।
बता दें कि बिहार में पहले अंतरराष्ट्रीय संघ फोरम द्वारा बुद्धभूमि के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में तीन दिनों का एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसका विषय “परंपराओं को जोड़ना, आधुनिकता को अपनाना: आज की दुनिया में बुद्ध की शिक्षा पर एक संवाद” है। जिसका उद्घाटन गुरूवार को 14 वें दलाईलामा तेनजीन ग्यात्सो, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य बौद्ध देशों के संघराजा और बौद्ध विद्वानों द्वारा संयुक्त रूप से किया।