दिग्विजय सिंह की पुण्यतिथि पर गिद्धौर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार : सुरक्षा से लेकर स्वच्छता तक के पुख्ता इंतजाम

KK Sagar
2 Min Read

जमुई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जून को जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत नयागांव पहुंचेंगे। वे दिवंगत केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह उर्फ पूज्य दादा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके में उत्साह और तैयारी का माहौल है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी नवीन ने नयागांव का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क, यातायात, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, अग्निशमन और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और जरूरत के मुताबिक अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है।

एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। ऊंची इमारतों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी और यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने भी आम लोगों से सहयोग की अपील की।

इस मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह, एसडीएम सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा, कार्यपालक अभियंता प्रिंस कुमार, गिद्धौर बीडीओ, सीओ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....