मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता :महिला टीमों के बीच खेला गया नॉकआउट मुकाबला

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय, झारखंड व जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम (खेल शाखा) के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला के 09 प्रखंडों की महिला टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला गया।

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू और जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा शामिल हुए। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किक शॉट लगाकर मैच का विधिवत शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला में खेल और खिलाड़ियों की कमी नहीं है, इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला और राज्य का नाम रौशन करें। खिलाड़ियों को बेहतर खेल की शुभकामनाएं दी, इसके साथ ही जिला खेल शाखा को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। मौके पर पंचायत के मुखिया और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद रहे।

दूसरे दिन खेले गए सात मैचों के परिणाम

  1. पहला मैच- जमशेदपुर बनाम घाटशिला खेला गया। जमशेदपुर की टीम 3-1 से विजयी रही।
  2. दूसरा मैच-डुमरिया बनाम चाकुलिया खेला गया जिसमें चाकुलिया की टीम विजयी रही।
  3. तीसरा मैच-पटमदा बनाम बोड़ाम खेला गया, इस मैच में बोड़ाम की टीम ने पटमदा को एक गोल से पराजित किया।
  4. चौथा मुकाबला- जमशेदपुर बनाम मुसाबनी रहा, परिणामटाई ब्रेकर से हुआ। मैच में जमशेदपुर ने तीन के मुकाबले दो गोल से जीत दर्ज किया।

पहला सेमीफाइनल पोटका बनाम डुमरिया के बीच खेला गया। पोटका की टीम एक गोल से विजयी रही और फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल– बोड़ाम बनाम जमशेदपुर के बीच मैच खेला गया, इस मैच का परिणाम जमशेदपुर के पक्ष में रहा। जमशेदपुर ने बोड़ाम को 2-0 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरा व अंतिम दिन पुरुष वर्ग में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाना है। वहीं महिला वर्ग का फाइनल मैच भी खेला जाएगा।

अंतिम दिन मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन के समाप्ति पर खेल आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में जिला खेल शाखा की ओर से विनय कुमार, अजय कुमार, ऋषिकेश बारिक, मनीष जोंको, खेल शिक्षक श्याम कुमार शर्मा, डब्लू रहमान, पिथो सोरेन, मधीया सोरेन, वीर प्रताप मुर्मू, पूजा शर्मा, अमरनाथ शर्मा, राजकमल के अलावा जे एस ए के 6 निर्णायकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *