धनबाद में स्कूली बच्चों संग ‘बाल-संवाद’ कार्यक्रम, रेलवे कैरियर पर मिला मार्गदर्शन

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद मंडल सभागार में आज “बाल-संवाद” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद एवं किड्स गार्डन, झरिया के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र की उपस्थिति में हुए इस संवाद में बच्चों को रेलवे प्रणाली और उसमें उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों का स्वागत किया गया और उन्हें रेलवे की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। बच्चों ने मंडल रेल प्रबंधक से न केवल रेलवे में रोजगार की संभावनाओं को लेकर प्रश्न पूछे, बल्कि उनके व्यक्तिगत शैक्षणिक अनुभवों व कैरियर यात्रा पर भी चर्चा की।

रेलवे से जुड़े तकनीकी व व्यावसायिक पक्ष को समझाने के लिए एक संक्षिप्त पीपीटी प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें धनबाद मंडल की प्रमुख विशेषताओं, रेल संचालन, संरचना और यात्री सेवाओं की जानकारी शामिल थी।

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार, स्कूली शिक्षकगण और मंडल के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे। बच्चों ने इस संवाद से रेलवे के प्रति जिज्ञासा और रुचि का परिचय दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....