डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने पटमदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की एक छात्रा के साथ हुए शारीरिक दंड की घटना की जानकारी मिलने के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती छात्रा से मुलाकात कर हालचाल जाना।

उन्होंने छात्रा के परिजनों और चिकित्सकों से भी बातचीत कर पूरी स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर छात्रा के माता-पिता के साथ-साथ बाल कल्याण समिति की सदस्य रूबी साहू, जुझार सोरेन व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश भी उपस्थित थे। दोदराजका ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और पीड़ित छात्रा को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
बाल अधिकार आयोग के सदस्य ने बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई को जिले में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व अधिकारों के प्रति संवेदनशील और सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में निरंतर सक्रियता बनाए रखनी होगी।
इसके बाद उन्होंने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर घटना से संबंधित अब तक की प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी ली। बातचीत के दौरान यह सहमति बनी कि जिले को बाल मैत्रीपूर्ण व सशक्त बनाने की दिशा में सभी हितधारकों के बीच समन्वय को सशक्त किया जाए। साथ ही, किशोर न्याय प्रणाली की बेहतर समझ विकसित करने के लिए कार्यशालाएं व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।