मिरर मीडिया : दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को उच्च विद्यालय धनबाद (प्राराभिक खंड) में दीपोत्सव और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बाबत स्कूल की छात्र/छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा तेजस्विनी कुमारी,निशु कुमारी,नंदिनी कुमारी,बुलबुल कुमारी,खुशनुमा आजाद,सोमाश्री मुखर्जी ,सोनम कुमारी,श्रृष्टि कुमारी,जान्हवी,मुस्कान, एवं छात्रों में प्रणय कुमार,विद्या सागर पासवान, नीरज कुमार,दीपक कुमारआदि समेत सभी छात्र/छात्राओं की सहभागिता रही।
जबकि विद्यालय के शिक्षकों में संजय कुमार,नवीन कुमार, उषा देवी, हेमा कुमारी, कुमुदलता गुप्ता,सतीश कुमार गुप्ता एवं बी एड प्रशिक्षण हेतु आये प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।