धनबाद के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमझर पंचायत के खैरटांड मैदान में 64वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन हुआ। यह टूर्नामेंट “खेलो झारखंड 2025-26” के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मुकाबले के रूप में 24 और 25 जून को आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार भागीदारी की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि “फुटबॉल से मेरा लगाव पुराना है, आज भी जब समय मिलता है, मैं खुद भी खेलता हूं। खेल युवाओं को अनुशासित, सशक्त और स्वस्थ बनाते हैं।”
इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालिका अंडर-17 श्रेणी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरियाभीटा ने जीत दर्ज की जबकि मध्य विद्यालय बलियापुर उपविजेता रही। दोनों टीमों को अंचल अधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और भी सम्मान दिया जाएगा।
विजेता टीम अब जिला स्तरीय टूर्नामेंट में धनबाद का प्रतिनिधित्व करेगी।
बालक वर्ग अंडर-17 के फाइनल में यू.एच.एस रंगामाटी और प्रोजेक्ट हाई स्कूल शीतलपुर आमने-सामने होंगी, जिसका फाइनल मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा।
इस आयोजन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय शिक्षक, प्रखंड कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावकों की सहभागिता रही। टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह को नई ऊंचाई दी है।