वासेपुर में हिंदुस्तान पेंसिल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ड्रॉइंग प्रतियोगिता, बच्चों की प्रतिभा ने जीता सबका दिल

KK Sagar
2 Min Read

वासेपुर। साथी फाउंडेशन संस्था के प्रांगण में सोमवार को हिंदुस्तान पेंसिल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भव्य ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और रंगों की दुनिया को शानदार तरीके से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता ने छोटे-बड़े सभी प्रतिभागियों और उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।


तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला सम्मान

यह प्रतियोगिता तीन समूहों—नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक—के बच्चों के लिए आयोजित की गई।
विभिन्न श्रेणियों में विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान: जैनब परवीन, सना परवीन

द्वितीय स्थान: सफ़्फान, नसरीन

तृतीय स्थान: सूरज कुमार, अफजल, साइबा परवीन

सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।


सम्मानित अतिथि और आयोजकों की मौजूदगी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी दिलीप सिंह और संस्था के उपाध्यक्ष परवेज़ खान उपस्थित रहे।
इसके अलावा, हिंदुस्तान पेंसिल प्राइवेट लिमिटेड, रांची से नवीन सिंह और अविनाश पाठक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
संस्था की ओर से सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।


“बच्चों की प्रतिभा ही भविष्य” — दिलीप सिंह

मुख्य अतिथि दिलीप सिंह ने कहा,
“बच्चों की प्रतिभा ही हमारे समाज और राष्ट्र का भविष्य है। ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।”

उनके इस वक्तव्य ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और अभिभावकों में उत्साह भर दिया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों का योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव इरफान आलम, शिक्षक कलीमुद्दीन खान, तैयबा परवीन, नीमा परवीन, तथा स्वयंसेविकाएँ अलकमा, सबा, तरन्नुम, सोनल, फातिमा का अहम योगदान रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....