बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले लोजपा (रा.) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बार-बार बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की इच्छा जता रहे हैं है। उनका कहना है कि वो केंद्र की राजनीति नहीं करना चाहते हैं। उनकी प्राथमिकता बिहार है। चिराग पासवान ने खए बार फिर अपनी बात दोहराई है। जिससे बिहार की सियासी गलियों में खलबली मच गई है।
मैं बिहार के लिए राजनीति में आया हूं- चिराग
चिराग पासवान ने चुनाव से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति में आने का मेरा कारण बिहार और बिहारी हैं। मेरे पिता का केंद्र की राजनीति में रुचि थी, लेकिन मेरी सोच उनसे अलग है। मैं बिहार में रहकर यहां के विकास के लिए काम करना चाहता हूं। चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार के लिए राजनीति में आया हूं।
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट मेरा लक्ष्य-चिराग
चिराग पासवान ने महानगरों में बिहारियों की स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ने दिल्ली और मुंबई में काम करते हुए देखा है कि दूसरे राज्यों में बिहार के लोग किन हालातों में रहते हैं। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट मेरा लक्ष्य है। यह केन्द्र में रहकर पूरा नहीं होगा।