रांची: झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने शनिवार को राजधानी रांची के चुटिया थाना अंतर्गत केतारी बागान घाट रोड स्थित एक फर्जी शिक्षण संस्थान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह छापेमारी पुष्पांजलि पैलेस नामक भवन में संचालित उस संस्थान में की गई, जो बिना किसी वैध बोर्ड या मान्यता के वर्षों से चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई सुबह लगभग 10 बजे अंजाम दी गई, जब CID की टीम एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में सवार होकर संस्थान परिसर में पहुंची। टीम को देख मौके पर मौजूद युवाओं—खासकर लड़के-लड़कियों में भगदड़ की स्थिति बन गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस संस्थान के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का रैकेट चल रहा था। युवाओं से फॉर्म, रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी। अनुमान है कि अब तक 1000 से अधिक युवक-युवतियों से ठगी की जा चुकी है।
इस छापेमारी में दस से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। हालांकि अभी तक CID की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह एक सुनियोजित फर्जीवाड़े और ठगी का मामला है।