अवैध कोयले के खिलाफ़ CISF की कार्यवाही,एक को पिस्टल के साथ पकड़ा, कोल कारोबारी ने CISF पर लगाए आरोप

Anupam Kumar
3 Min Read

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी के समीप गुरूवार को सीआईएसएफ शीतलपुर की टीम पर कोयला माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने पिस्टल के साथ कोयला व्यवसाई रमाशंकर सिंह को पकड़कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ कि तरफ से रमाशंकर सिंह के खिलाफ पिस्टल तान कर धमकी देने की लिखित शिकायत निरसा थाना में दी गयी है।
पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए सीआइएसएफ जवानों ने बताया कि मारकोड़ा के रास्ते सांगामहल की ओर जा रहे थे। तभी कोयला लदा ट्रक श्यामपुर बी कोलियरी की ओर से आते देखा। ट्रक की छानबीन में पता चला कि उसमें लदा कोयला अवैध है। चालक से बात कर रहे थे। तभी रमाशंकर जिप्सी से आया। जब तक कुछ समझते, उसने लाठी चलाना शुरू कर दिया। उसके साथ लाठी डंडे से लैस 25 से अधिक ग्रामीण थे। सभी ने एक साथ हमला कर दिया । रमाशंकर ने पिस्टल निकालकर तान दी। किसी प्रकार उन पर काबू पाया और रमाशंकर को दबोचकर निरसा थाने के हवाले किया। जवानों ने आरोप लगाया कि कैंप इंचार्ज का सरकारी मोबाइल, एसआइ एवं एक हवलदार का मोबाइल फोन भी इन लोगों ने छीन लिया।

इधर रमाशंकर का कहना है कि निरसा स्थित बैंक से 10 लाख रुपये लेकर जिप्सी से अपनी फैक्ट्री आ रहे थे। मारकोड़ा जोसनाडीह के पास सफेद बोलेरो में मौजूद लोगों ने जिप्सी रोक दी। बोलेरो से सिविल ड्रेस में चार पांच आदमी उतरे और पीटने लगे। हमारे 10 लाख रुपये और लाइसेंसी पिस्टल छीनकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पीछे से दो तीन वाहन और आए। इनमें से उत्तरे लोगों ने भी मारपीट की। तब पता चला कि वे सीआइएसएफ के अधिकारी हैं। वे लोग अपने वाहन में लेकर हमें इधर-उधर घुमाते रहे, पीटते रहे। बाद में निरसा थाना ले आए। पिटाई से चोट आई हैं। पुलिस उचित कार्रवाई करें।

वहीं डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि कोयला व्यवसाई रमाशंकर सिंह के विरुद्ध सीआईएसएफ की तरफ से लिखित शिकायत की गयी है विधि समवत कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि इसे पूर्व भी सीआईएसएफ की टीम पर निरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयला माफियाओं द्वारा हमला किया जा चुका है| जिसमें कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। बावजूद इसके यह शिलशिला लगातार जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *