मिरर मीडिया : 19 नवंबर की रात बाघमारा थाना क्षेत्र के BCCL ब्लॉक् टू क्षेत्र अंतर्गत बेनीडीह रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी के दौरान चोरों के साथ CISF जवानों की मुठभेड़ में चार लोगों की मौत को लेकर शुक्रवार को सम्बंधित घटनास्थल पर CISF की जांच टीम पहुंची। वहीं जब्त वाहन की भी जांच की। आपको बता दें कि जांच के दौरान विशेष टीम ने साइडिंग में कार्यरत चालक व अन्य लोगों से पूछताछ की। फोटोग्राफी के साथ घटनास्थल की बारिकी से छानबीन की।
इस दौरान बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव से कई सवाल भी पूछे। हालांकि इस संदर्भ में कुछ भी कहने में उन्होंने असमर्थता जताई। गौरतलब है कि CISF जवानों की गोली से टेलतांड निवासी प्रीतम चौहान, रथटांड के सज्जाद व अताउल एवं गोमो के शमीम की मौत हो गई थी।