धनबाद: जिले में बढ़ते अपराधों को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए धनबाद पुलिस एक्टिव मोड पर है।एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि जिला में पुलिसिंग का एक लेवल अपग्रेड करने के लिए काम शुरू कर दिया है।
इसके लिए सिटी एसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है। इसमें ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी वन व टू के अलावा ट्रैफिक डीएसपी को रखा गया है जिला के शहरी क्षेत्र में पुलिसिंग अपग्रेडकरने के साथ, संगठित गिरोह पर नकेल कसने ट्रैफिक व्यवस्था पर सुधार के लिए कमेटी काम करेगी।
एसएसपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए नगर निगम की ओर से 10 करोड़ रुपये की लागत से शहर के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है कैमरा लगने के बाद एक कंट्रोल रूम बनेगा उसमें पुलिस पदाधिकारी व जवानों की 24 घंटे तैनाती होगी।
साथ ही जिला पुलिस के सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिया गया है। इसकी सीधी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जल्दी ही सभी पीसीआर वाहन व गश्ती वाहनों में डैस कैम लगाया जायेगा।डैस कैम सीधे कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा।डैस कैम के सामने ही पुलिस को वाहन जांच करने से लेकर अन्य तरह की कार्रवाई करनी होगी।ताकि कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस पदाधिकारी पूरी कार्रवाई पर नजर बनाये रख सकें।
एसएसपी ने कहा कि महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के लिए पहले से पिक पेट्रोलिंग की गश्ती निकलती थी, लेकिन पिछले कई माह से यह सुस्त थी। अब फिर से पिक पेट्रोलिंग को सक्रिय किया जा रहा है। कुछ माह पहले धनबाद को निर्भया फंड से स्कूटी मिली थी।उसका उपयोग महिला पुलिस पदाधिकारी व जवान ड्यूटी में करते दिखेंगे। खास कर स्कूल, कॉलेज, बाजार व अन्य वैसे सभी स्थान पर जहां पर महिलाओं का आना जाना लगा रहता है, वहा पिक पेट्रोलिंग होगी।
एसएसपी ने आगे कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जल्द ही धनबाद पुलिस को 35 बाइक देगी।वायरलेस सेट भी मिलेगा इससे पुलिसिग और बेहतर होगी, अभी जिला में टाइगर पुलिस घूमते है, लेकिन ज्यादा बाइक होने के बाद टाइगर जवानों की संख्या बढ़ेगी।टाइगर जवान सभी स्थानों पर दिखेंगे।