शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर
मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर है। इसी क्रम में झरिया शहर में बुधवार को धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार व सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, झरिया इंस्पेक्टर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर समेत पूरे दलबल के साथ पैदल भर्मण किया गया।
बात दे कि झरिया थाना मोड़ से लेकर बाटा मोड़ तक पुलिस पैदल मार्च निकाली जिसको लेकर झरीया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वही पैदल मार्च के बाद सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर झरिया में पैदल मार्च निकाला गया है।
साथी थाना में रूटीन चेकउप भी किया जा रहा है। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध की घटना को ही सुपरविजन एवं डायरेक्शन देने के लिए थाना पहुंचे थे । साथ ही कोयलांचल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश कैसे लगे इस पर धनबाद पुलिस सजग है ।