जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक स्थित जमशेदपुर शहर के चर्चित सिंह होटल में शुक्रवार को रेलवे ने बुलडोजर चला कर अपनी ज़मीन को मुक्त कराया। सुबह 10:30 बजे के करीब इस अभियान की शुरुआत की गयी। दो जीसीबी लगाकर दंडाधिकारी के सामने सालों से चल रहे सिंह होटल को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान विरोध को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि प्रशासन को इस दौरान किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। बता दे कि पिछले 40 सालों से रेलवे की ज़मीन पर कब्जा कर होटल संचालित किया जा रहा था। जिसे लेकर रेलवे द्वारा कई बार नोटिस भी भेजा गया। आखिरकार रेलवे को ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी। बता दें कि होटल संचालक टुनटुन सिंह बीते एक साल से हत्या के मामले में जेल में बंद है। टुनटुन सिंह पर जुगसलाई के एबी पैलेस होटल में गोली मारकर हत्या का आरोप है। इसके अलावा उसके घर से भी पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए थे।
शहर का चर्चित सिंह होटल जमींदोज, रेलवे ने बुलडोजर चला कर कराया अतिक्रमण मुक्त

Leave a comment