मिरर मीडिया : कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए धनबाद भी सतर्क और सजग है। आपको बता दें कि कोरोना लगातार अपना स्वरुप बदल रहा है। डेल्टा, ऑमीक्रॉन और अब कोरोना के नए वेरिएंट XE ने भारत के 2 राज्य महाराष्ट्र एवं गुजरात में दस्तक दे चुका है। वही कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर धनबाद जिले में सतर्कता और तैयारियों पर सिविल सर्जन ने विस्तार से बताते हुए कहा कि झारखंड में अभी तक कोरोना का नया वेरिएंट XE नहीं पाया गया है। अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है। लेकिन कोरोना के चौथे लहर को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है। जो संसाधन पहले से थे जैसे कोविड बेड, इंफ्रास्ट्रक्चर, पी एस ए प्लांट, सभी यथावत कार्यात्मक स्थिति में हैं। अगर किसी तरह से चौथी लहर की सूचना पाई जाती है तो तैयारी से निपटने के लिए तत्पर है।
गौरतलब है कि बीएमसी ने मुंबई में कोरोना के XE वेरिएंट मिलने का दावा किया है तो गुजरात में भी एक शख्स की रिपोर्ट नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाई गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 का यह नया वेरिएंट काफी संक्रमक है और काफी तेजी से फैलता है। गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट XE मिलने के बाद लोगों में चिंता बढ़ी है।