डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पाकुड़ से पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में छह पुलिस कर्मी एवं 10 आदिवासी छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
वहीं ,गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है।दअरसल, यह झड़प पाकुड़ पुलिस और केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों के बीच हुई है।
पाकुड़ पुलिस का आया बयान
वहीं, घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात नगर थाना गश्ती दल की पुलिस अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर केके एम. कॉलेज परिसर में सूचना सत्यापन के लिए पहुंची थी।पूछताछ के दौरान वहां उपस्थित छात्रावास के छात्रों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया। इसकी सूचना पर नगर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे तो इनपर भी हमला किया गया इसमें दोनों ओर के लोग घायल हुए हैं।
छात्रों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इधर, आदिवासी छात्र नेता निर्मल मुर्मू ने कहा कि कुछ लोग पुलिस की वर्दी में आधी रात छात्रावास में आए और हरवे हथियार से सोये हुए छात्रों पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें कई छात्र घायल हुए है। कुछ छात्र को गंभीर हालत में दुमका रेफर किया गया है।
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला
वहीं, इस पूरे घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा है कि बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध घुसपैठ के विरूद्ध प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों की शुक्रवार देर रात हेमंत सरकार की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बर्बरता पूर्वक पिटाई की है।