नदिया सीमा पर पुलिस-बीएसएफ में झड़प, तीन पुलिसकर्मी घायल, फेंसेडिल जब्ती पर विवाद गहराया

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता : बंगाल के नदिया जिले के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में प्रतिबंधित खांसी सिरप फेंसेडिल की सैकड़ों बोतलों से भरी एक यात्री बस जब्त होने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस के जवानों के बीच तीखी झड़प हो गई। घटना करीमपुर थाना क्षेत्र की है, जहां भीड़भाड़ वाली सड़क पर जब्त माल की हिफाजत और अधिकार क्षेत्र को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरू में तीखी बहस हुई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई। मारपीट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बीएसएफ ने दावा किया कि सीमा तस्करी से जुड़ा मामला उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और जब्ती का अधिकार उन्हें है। वहीं पुलिस का कहना था कि खुफिया सूचना उनके पास थी और कार्रवाई स्थानीय थाने की जिम्मेदारी है।

विवाद बढ़ने पर पुलिस ने एक बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया, लेकिन उच्च स्तर के हस्तक्षेप के बाद उसे रिहा कर दिया गया। यह घटना अंतर-एजेंसी समन्वय की कमी और सीमा पर तस्करी रोकथाम में आने वाली चुनौतियों को उजागर करती है। स्थानीय लोग भयभीत हैं कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र में अशांति बढ़ा सकती हैं।

Share This Article