क्लासिक और विंटेज कार व बाइक रैली 25-26 को, देख सकेंगें विलुप्त होते वाहनों को
1 min read
जमशेदपुर: 25-26 फरवरी को शहर में क्लासिक और विंटेज कार तथा बाइक रैली के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए ऐतिहासिक गोपाल मैदान में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। टाटा स्टील, भारत के खेल, कला और संस्कृति के संरक्षण और पोषण के अपने प्रयासों के तहत 2022 में शुरू किये गए जमशेदपुर रैली को न केवल संस्थापक दिवस समारोह के दौरान जमशेदपुर में, बल्कि भारत में भी सबसे अधिक मांग वाला कार्यक्रम बनाने की उम्मीद करती है। रैली की बढ़ती लोकप्रियता पहले से ही इसके दूसरे संस्करण में भाग लेने वाले वाहनों की संख्या में दोगुनी वृद्धि से प्रमाणित है, जो कि 80 से अधिक है। वाहनों को 25 फरवरी को गोपाल मैदान में प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन 26 फरवरी को कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और जमशेदपुर के प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।