Homeजमशेदपुरजुगसलाई में नालों की हुई सफाई, 25 स्ट्रीट लाइट की मरम्मती

जुगसलाई में नालों की हुई सफाई, 25 स्ट्रीट लाइट की मरम्मती

जमशेदपुर : जुगसलाई में गुरूवार को विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। जेसीबी की मदद से नालों की सफाई की गई कचरा उठाया गया। जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हबीब नगर, गौशाला चौक, रेलवे फाटक के समीप आदि में नाली की साफ सफाई कराई गई।

जेसीबी व ट्रैक्टर के द्वारा राम टेकरी रोड ऋषि भवन के समीप व पुरानी बस्ती रोड आदि में कचड़े का उठाव करवाया गया। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को निरंतर सफ़ाई करवाया जा रहा। इसके साथ ही कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी के नेतृत्व में नगर परिषद अंतर्गत सफीगंज मोहल्ला, लिटिल हार्ट्स प्ले स्कूल, हिलव्यू एरिया, महतो पड़ा रोड व अन्य स्थलों में कुल 25 स्ट्रीट लाइट की मरम्मती करवाया गया।

Most Popular