डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर अब तक 9 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। फिलहाल कांग्रेस के उम्मीदवार सोनाराम रिंकू 1482 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा इस बढ़त को कम करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। यहां चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का हो गया है। अब केवल आठ राउंड की मतगणना बाकी है, जबकि कुल 17 राउंड में नतीजे तय होंगे।
गीता कोड़ा की प्रतिष्ठा दांव पर
इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मधु कोड़ा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। गीता कोड़ा, जो मधु कोड़ा की पत्नी हैं, भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। वे पहले एक बार सांसद और दो बार विधायक रह चुकी हैं। इस चुनाव में गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित करने के लिए मधु कोड़ा ने मंगलवार देर रात तक चुनावी रणनीति बनाने में पूरी ताकत झोंक दी थी।
अपने ही शिष्य से टक्कर
गीता कोड़ा की टक्कर उनके ही पूर्व सहयोगी और कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम रिंकू से है। सोनाराम पूर्व में कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। झामुमो और कांग्रेस का गठबंधन इस बार सोनाराम को मजबूत समर्थन दे रहा है।
फिलहाल स्थिति बेहद दिलचस्प
जगन्नाथपुर सीट पर मतगणना के इस दौर ने चुनावी सस्पेंस को और गहरा दिया है। आठ राउंड की गिनती के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गीता कोड़ा और सोनाराम रिंकू में से किसकी जीत होती है। मतगणना का हर राउंड यहां राजनीतिक समीकरण को बदल रहा है।