HomeJharkhand Newsझारखण्ड के छात्रों को CM चंपाई ने दी सौगात : अब गुरुजी...

झारखण्ड के छात्रों को CM चंपाई ने दी सौगात : अब गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए छात्र लें सकेंगे 15 लाख रुपए तक का लोन

झारखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झारखंड में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। बता दें कि उच्च शिक्षा के लिए छात्र अब 15 लाख तक का शिक्षा लोन लें सकेंगे।

झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में बात करते हुए कही कि झारखंड के विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इसे लेकर राज्य सरकार प्रयासरत है। इसके लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इस अवसर पर उन्होंने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के ‘गो लाइव ऑफ स्टूडेंट अप्लीकेशन मॉड्यूल’ का शुभारंभ किया।

इस मॉड्यूल के तहत जिन विद्यार्थियों का चयन उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन हो चुका है, वे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद सरकार द्वारा इस योजना के लिए जिन बैंकों के साथ इकरारनामा किया गया है, उनके द्वारा 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलना चाहिए।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular