HomeUncategorizedझारखंड पुलिस एकेडमी में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम हेमंत...

झारखंड पुलिस एकेडमी में पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

मिरर मीडिया : झारखंड के CM हेमंत सोरेन आज हजारीबाग स्थित पुलिस अकादमी में हो रहें झारखंड पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षित हुए DSP और गृह रक्षा वाहिनी के 14 कमांडेंट के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रशिक्षित हुए DSP और गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट को सम्बोधित किये और उनकी सलामी भी ली।

इस कार्यक्रम में CM के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई। जबकि डीजीपी के साथ कई वरीय अधिकारी भी शामिल हुए।

पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत 7वीं और 10वीं बैच के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों एवं जिला समादेष्टाओं (गृह रक्षा वाहिनी) के पासिंग आउट परेड के बाद प्रदीप कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, राजीव रंजन, अकरम रजा, शनिवर्धन, चंद्रशेखर, पूजा कुमारी 1, पूजा कुमारी 2, अमित रविदास, किरण कुमारी और कैलाश प्रसाद महतो को प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में डीएसपी और कमाडेंट दोनों शामिल थे।

हजारीबाग में प्रशिक्षित हुए 39 डीएसपी और गृह रक्षा वाहिनी के 14 कमांडेंट के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और परेड का निरीक्षण किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular