रांची : जमीन घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन की तलाश के बीच मंगलवार को हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली से रांची पहुंच चुके हैं। वहीं सीएम के लौटते ही झारखण्ड में सियासी हलचल तेज हो गई है।
इसी बीच हेमंत सरकार ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक का पहुंचना जारी है। सभी विधायक स्टेट गेस्ट हाउस से निकलकर सीएम आवास की ओर जा रहे हैं।
स्थिति को देखते हुए रांची में सीएम आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। झारखंड का प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है।इधर , रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को तलब किया है।
वहीं दूसरी तरफ सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम सोमवार द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है । इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।