
झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका के कुमड़ाबाद में नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन करेंगे। वह रांची से सीधे कार्यक्रम स्थल के निकट बनाए गए हेलीपैड पर चौपर से उतरेंगे और यहां पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 2.34 किमी लंबा पुल का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस पुल का निर्माण कराया है। पुल निर्माण में 198.11 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पुल की चौड़ाई 16 मीटर है और सात स्पैन के बीच में पुल को 30 मीटर चौड़ा किया गया है।
मालूम हो कि इस पुल के बनने से मकरमपुर से दुमका जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 15 किलोमीटर रह जाएगी, जबकि पहले यह दूरी 30 किलोमीटर थी।
साथ ही सीएम यहां कई अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यहां जर्मन हैंगर बनकर पूरी तरह से तैयार है।
इधर , सीएम के आगमन को लेकर दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने आयोजन स्थल मकरमपुर गांव में अधिकारियों संग डटे रहे। मौके पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, जिले के वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी मौजूद रहें।