सीएम हेमंत सोरेन ED की हिरासत में, कार्यालय में गुजरेगी रात,राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

0
73

बिहार के बाद अब झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूछताछ के बाद उनको हिरासत में लिया गया है

इधर मंत्री आलमगीर आलम ने राजभवन से निकलने के बाद कहा कि झारखंड के राज्यपाल को 47 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है। नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया। चंपई सोरेन मुख्यमंत्री होंगे। राज्यपाल से जल्द शपथ ग्रहण का समय मांगा गया है। राज्यपाल ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। वहीँ राजभवन से निकलते ही ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को लेकर अपने कार्यालय की ओर निकले।

हेमंत सोरेन की रात ED कार्यालय में बीतेगी, कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. फिलहाल ईडी के अधिकारी के साथ हेमंत सोरेन भी ईडी ऑफिस में मौजूद हैं. इसके बाद मैडिकल जांच समेत तमाम औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. ED कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here