डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर गंभीर आरोप लगाए। ममता ने कहा कि बीएसएफ के नियंत्रण वाले इलाकों से लोग बंगाल में घुस रहे हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बीएसएफ की निष्क्रियता पर ममता का गुस्सा
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा क्षेत्रों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। हमें यह जानकारियां मिली हैं कि बीएसएफ इन इलाकों में काम नहीं कर रही। यह क्यों हो रहा है? ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में कोई विरोध क्यों नहीं हो रहा है।
तृणमूल कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का खंडन
ममता ने यह भी कहा कि यदि किसी को लगता है कि तृणमूल कांग्रेस इस घुसपैठ की साजिश में शामिल है, तो यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा, अगर किसी को लगता है कि तृणमूल इस घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है, तो उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ऐसे काम नहीं करती। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को बदनाम करना गलत है।
ममता ने यह भी कहा कि सीमा की सुरक्षा बीएसएफ के हाथ में है, लेकिन आरोप उनके (राज्य सरकार) पर लगाए जा रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब बंगाल में आगामी चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।