Homeराज्यJamshedpur Newsसीएम ने जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, लोगों की समस्याओं को...

सीएम ने जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, लोगों की समस्याओं को भी सुना, निराकरण का दिया आश्वासन

जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्वी सिंहभूम दौरे पर है। जमशेदपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वह सिदगोड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। इस बैठक में मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, विधायक सह जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो, विधायक संजीव सरदार, विधायक समीर मेहंती, विधायक सुखराम उरांव, विधायक दीपक बिरुआ, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झामुमो के केंद्रीय महामंत्री विनोद पांडे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर हिदायत दी। उन्होंने पार्टी के नेताओं को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने और जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर पहुंचाने को कहा।

वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विभिन्न संघो और संगठनों के प्रतिनिधि मंडल और आम जनता ने भी मुलाकात की। उन्होंने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, उनका यथोचित निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की तकलीफों को न सिर्फ सुन रही है, बल्कि उसका समाधान भी कर रही है। अभी हर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। इन शिविरों में आप आए और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे। यहां उपस्थित अधिकारी आपकी समस्याओं को दूर कर रहे हैं।

Most Popular