झाझा में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा, विकास कार्यों का बखान करते हुए NDA प्रत्याशी दामोदर राउत के लिए मांगा वोट : पढ़े पूरी खबर…

KK Sagar
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज झाझा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी दामोदर राउत के पक्ष में वोट देने की अपील की और अपने 20 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियाँ गिनाईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार 24 नवंबर 2005 से लगातार जनता की सेवा कर रही है।” उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों के समय लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे, समाज में झगड़े होते थे और हिन्दू-मुस्लिम विवाद आम बात थी। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब थी, सड़कों की दशा जर्जर थी और बिजली भी बहुत कम मिलती थी।

नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार की तस्वीर बदल चुकी है —

कब्रिस्तानों और मंदिरों की घेराबंदी कराई गई है जिससे सामाजिक सौहार्द बना हुआ है।

शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार हुए हैं। सरकार ने कई स्कूल खोले हैं और 2 लाख 62 हजार नियोजित शिक्षकों को नियमित राज्यकर्मी बनाया गया है। शेष शिक्षकों को भी जल्द परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा।

अब तक कुल लगभग 5 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जमुई जिले में शिक्षा और तकनीकी विकास के लिए कई पहलें की गई हैं —

इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला आईटीआई और सभी अनुमंडलों में आईटीआई की स्थापना की गई है।

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सिमुलतला में आवासीय छात्रावास और लछुआर में महावीर जैन मंदिर के पास पर्यटकों के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं।

सीएम ने बताया कि जमुई जिले में 10 प्रमुख योजनाओं पर काम चल रहा है —

किउल जलाशय योजना, गड़की डैम में इको टूरिज्म,

किउल नदी पर पुल निर्माण,

गिधौर स्टेडियम का निर्माण,

पतनेश्वर धाम विकास कार्य,

सिमरिया गांव तक सड़क और पुल निर्माण,

नकटी नदी पुल निर्माण,

बरनार जलाशय का पुनर्निर्माण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि जमुई में एक नया डिग्री कॉलेज भी स्थापित किया जा रहा है।

झाझा विधानसभा क्षेत्र के विकास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा —

GNM संस्थान और पैरामेडिकल संस्थान की स्थापना,

दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण,

अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण,

89 ग्राम सड़कों का निर्माण और कई पुलों का निर्माण कार्य कराया गया है।

सभा के अंत में नीतीश कुमार ने कहा —
“हमने झाझा और जमुई के विकास के लिए लगातार काम किया है, इसलिए आप सभी दामोदर राउत को जिताकर एनडीए सरकार को मजबूत करें।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....