डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: महाकुंभ नगर प्रयागराज में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्रियों के साथ संगम में पवित्र स्नान किया। संगम पर सीएम और मंत्रियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी और जय गंगा मैया के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
सीएम योगी ने की आरती और पूजन
स्नान के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम पर आरती और पूजा-अर्चना की। सीएम ने स्नान और पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।”स्नान के दौरान सीएम योगी ने पानी की बौछार भी की और मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन संपन्न किया।
गंगा एक्सप्रेसवे और मेडिकल कॉलेज सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी
कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार, तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और राज्य में निवेश को बढ़ावा देने वाले कदम शामिल हैं।
एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी का होगा नवीनीकरण
बैठक में एयरोस्पेस डिफेंस से जुड़ी 2018 की नीति को फिर से नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। यह नीति उत्तर प्रदेश को रक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से लाई गई थी और इसके पांच साल पूरे होने पर नए सुधारों के साथ इसे लागू किया जाएगा।
प्रयागराज के विकास पर विशेष ध्यान
कैबिनेट बैठक में महाकुंभ-2025 के मद्देनजर प्रयागराज के विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि इन परियोजनाओं से प्रदेश के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलेगी।