मिरर मीडिया : कानपुर में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात आइपीएस अधिकारी असीम अरुण को वीरता के लिए पुलिस पदक से शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। आइजी एटीएस के पद पर तैनाती के दौरान लखनऊ में 2017 में एक मुठभेड़ में आंतकी सैफुल्लाह को मार गिराने वाली टीम के साथ ही उनका नेतृत्व करने वाले असीम अरुण को मुख्यमंत्री योगी सम्मानित करेंगे।
2017 में आतंकी सैफुल्लाह के साथ एटीएस की यह मुठभेड़ लखनऊ के काकोरी में हुई थी। वहीँ एनकाउंटर के बाद एटीएस ने आतंकियों के पास से बरामद किया था भारी मात्रा में असलहा और विस्फोटक l एनकाउंटर के दौरान आईपीएस असीम अरुण एटीएस में आईजी पद पर तैनात थे और मौजूदा समय में कानपुर पुलिस कमिश्नर हैं। पुरस्कार पाने वालों में पुलिस कमिश्रनर असीम अरुण के साथ ही पांच एटीएस कमांडो को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें अतहर अहमद, अविनाश कुमार, विकास यादव, महेन्द्र पाल और फहीम मियां शामिल हैं।
यह पदक विशिष्ट शौर्य दर्शाने पर दिया जाता है। पद तथा सेवा की अवधि पर विचार किए बिना, देश के सभी पुलिस कर्मी इस पुरस्कार के योग्य है । यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मी को प्रतिमाह एक भत्ता प्रदान किया जाता है जो उनके सेवानिवृत के पश्चात भी जारी रहता है ।