जमशेदपुर : कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी महाविद्यालय को- ऑपरेटिव कॉलेज महाविद्यालय में सोमवार से सत्र 21- 24 के लॉ के छात्रों का पढ़ाई शुरू हो गया है। पहले दिन परिचय सत्र के साथ पढ़ाई की शुरुआत की गई। इस मौके पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं परिचय सत्र में हिस्सा ले रहे छात्रों ने उम्मीद जताई कि 21- 24 सत्र समय पर पूरा हो सकेगा। उन्होनें विद्यार्थियों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर न्यायिक सेवा में आने की अपील की। उन्होंने कॉलेज कैंपस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सत्र लेट होने को लेकर कहा कि महाविद्यालय प्रशासन गंभीर है। उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय स्तर से इसमें सुधार कराई जाए।